पश्चिम चंपारण : बेतिया वाल्मीकिनगर स्थित वाल्मीकि बराज से लगातार जलस्तर में कमी होने से पिपरा पिपरासी तटबंध पर कटाव की संभावना को देखते हुए अधिकारियों ने संवेदशील स्थानों का निरीक्षण किया. बता दें कि तटबंधों का निरीक्षण भितहा बीडीओ और सीओ ने किया. निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अभियंताओं से वस्तुस्थिति की जानकारी ली.
पश्चिम चंपारण : तटबंध के संवेदशील स्थानों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण - संवेदशील स्थानों का निरीक्षण
अधिकारियों ने पिपरा पिपरासी तटबंध के सेमरिया के दुलारी प्वाइंट और चंदरपुर प्वाइंट का निरीक्षण किया. इस दौरान नदी की धारा का झुकाव, ठोकर की स्थिति और जलस्तर में परिवर्तन से बंधे पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में सिंचाई विभाग से इंजीनियरों से जानकारी ली.
बांध पर तैनात कर्मियों को निगरानी का आदेश
अधिकारियों ने पिपरा पिपरासी तटबंध के सेमरिया के दुलारी प्वाइंट और चंदरपुर प्वाइंट का निरीक्षण किया. इस दौरान नदी की धारा का झुकाव, ठोकर की स्थिति और जलस्तर में परिवर्तन से बंधे पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में सिंचाई विभाग से इंजीनियरों से जानकारी ली. अधिकारियों ने सिंचाई विभाग के कर्मियों को निर्देश दिया कि बंधे पर सतत् निगरानी रखें. साथ ही कहीं भी कोई दिक्कत दिखे तो फौरन उसकी सूचना दें.
संवेदनशील स्थान है सुरक्षित
- सीओ शिवेन्द्र कुमार व बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि बंधे के सभी संवेदनशील प्वाइंट सुरक्षित हैं. यहां तैनात सभी कर्मी एलर्ट हैं. वहीं जिगनहीं गांव से भी जलस्तर गिरने लगा है. इससे लोगों को राहत मिली है.