बगहाः बिहार के बगहा में कुहासे और पछुआ हवा के कारण ठंड बढ़ गई है. यहां न्यूनतम तापमान तेजी से कम हुआ है. लिहाजा अस्पतालों में मरीजों की संख्या में दोगुनी हो गई है. सर्दी, बुखार और दस्त से पीड़ित मरीज ज्यादा आ रहे हैं. लिहाजा डॉक्टरों ने ठंड से बचने की सलाह दी है.
अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्याः भीषण ठंड के कारण बगहा के अनुमंडल अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. अन्य अस्पतालों में भी मरीजों की लंबी लाइन लग रही है. डॉक्टर विजय कुमार ने बताया की ठंड बढ़ने के साथ हीं मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों के लिए अस्पताल में कंबल की समुचित व्यवस्था है. लोगों को हिदायत दी जा रही है की इस भीषण ठंड में सावधानी बरतें.
"अधेड़ उम्र के लोगों को कार्डिएक अटैक यानी हार्ट अटैक की संभावना ज्यादा रहती है, सुबह थोड़ी देर से उठें खुद को ठंड से बचाने के लिए प्रयासरत रहें. ठंड के अलावा कोरोना के भी मामले बढ़ रहे हैं. इसलीए घर से बाहर निकलते समय गर्म व ऊनी कपड़ों के साथ मास्क का भी उपयोग करें"-डॉक्टर विजय कुमार, सर्जन