बगहा:पैक्स चुनाव नामांकन के अंतिम दिन बगहा दो प्रखण्ड अंतर्गत तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया. 30 तारीख से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत तीन पैक्स केंद्रों के लिए अध्यक्ष पद के लिए कुल 8 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. बता दें कि आगामी 15 फरवरी को जिले में पैक्स चुनाव और मतगणना होना है. जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.
15 फरवरी को होगा चुनाव
जिले में सुपरसीड और डिफॉल्टर घोषित हुए पैक्स केंद्रों पर आगामी 15 फरवरी को चुनाव और मतगणना होना है. जिसके लिए एआरओ संतोष कुमार के सामने उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भरा है. संतोष कुमार ने बताया कि हरनाटांड़ पैक्स केंद्र के अध्यक्ष पद के लिए एक अभ्यर्थी, मंगलपुर औसानी अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया. जानकारी के मुताबिक, मंगलपुर अवसानी, वाल्मीकिनगर और हरनाटांड़ पैक्स केंद्रों के लिए सदस्य और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है.