बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: तीन पैक्स केंद्रों के लिए नॉमिनेशन की समय सीमा खत्म, 3 दिनों में 8 उम्मीदवारों ने किया नामांकन - पैक्स चुनाव की तारीख

आगामी 15 फरवरी को जिले में पैक्स चुनाव और मतगणना होना है. जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, बगहा दो प्रखण्ड अंतर्गत 3 पैक्स केंद्रों पर चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.

पैक्स चुनाव की तैयारी
पैक्स चुनाव की तैयारी

By

Published : Feb 3, 2021, 12:16 PM IST

बगहा:पैक्स चुनाव नामांकन के अंतिम दिन बगहा दो प्रखण्ड अंतर्गत तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया. 30 तारीख से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत तीन पैक्स केंद्रों के लिए अध्यक्ष पद के लिए कुल 8 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. बता दें कि आगामी 15 फरवरी को जिले में पैक्स चुनाव और मतगणना होना है. जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.

15 फरवरी को होगा चुनाव
जिले में सुपरसीड और डिफॉल्टर घोषित हुए पैक्स केंद्रों पर आगामी 15 फरवरी को चुनाव और मतगणना होना है. जिसके लिए एआरओ संतोष कुमार के सामने उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भरा है. संतोष कुमार ने बताया कि हरनाटांड़ पैक्स केंद्र के अध्यक्ष पद के लिए एक अभ्यर्थी, मंगलपुर औसानी अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया. जानकारी के मुताबिक, मंगलपुर अवसानी, वाल्मीकिनगर और हरनाटांड़ पैक्स केंद्रों के लिए सदस्य और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है.

पैक्स चुनाव की तैयारी

ये भी पढ़ें-कैमूरः पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 25 और सदस्य के लिए 137 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

निष्पक्ष चुनाव की तैयारियां जोरों पर
जिला में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बगहा दो प्रखण्ड के बीडीओ प्रणव गिरी ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएंगी और चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष सम्पन्न कराया जाएगा. 15 फरवरी को ही चुनाव होगा और उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details