पश्चिम चंपारण: जिले (West Champaran) के पिपरासी, मधुबनी, भितहा व ठकरहा प्रखंड क्षेत्र में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के लिए 18 नवंबर से नामांकन दाखिल (Nomination For Panchayat Election) करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. नामांकन दाखिल करने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए भी पूरी तैयारी हो चुकी है. साथ ही इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई अशांति न हो इसके लिए व्यापक पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: सातवें चरण की मतगणना कल, बढ़ी प्रत्याशियों की धड़कनें
इस संबंध में पिपरासी बीडीओ कुमुद कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी पदों के नामांकन के लिए काउंटर बनाए गए हैं. इसमें काउंटर नंबर एक व दो पर वार्ड सदस्य के लिए नामांकन किया जाएगा. इसमें काउंटर एक पर सेमरा लबेदहा, मंझरिया, पिपरासी व सौरहा पंचायत के वार्ड सदस्य पद का नामांकन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव के 7वें चरण का मतदान संपन्न, यहां जानें पूरी डिटेल
वहीं काउंटर नंबर दो पर बलुआ ठोरी, डुमरी मुराडीह व डुमरी भगड़वा पंचायत के वार्ड सदस्य पद का नामांकन होगा. इसी प्रकार काउंटर नंबर तीन पर सेमरा लबेदहा, मंझरिया, पिपरासी व सौरहा पंचायत एवं काउंटर नंबर 4 पर बलुआ ठोरी, डुमरी मुराडीह व डुमरी भगड़वा पंचायत के पंच पद का नामांकन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?
काउंटर नंबर पांच पर सभी पंचायत के मुखिया, 6 पर सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य और 7 पर सभी पंचायत के सरपंच पद का नामांकन सुबह 11 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा. बीडीओ ने बताया कि इस बाबत डीएम के आदेश पर बुधवार को प्रारूप 5 का प्रकाशन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-प्रशासन के सख्त निर्देश- 'शराब बांटने वाले प्रत्याशियों पर होगी कड़ी कार्रवाई'
बीडीओ ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा के लिए तीन मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. नॉमिनेशन के दौरान अभ्यर्थी के साथ केवल प्रस्ताव ही अंदर आएंगे. इसके सिवाय कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रखंड कैंपस में एंट्री नहीं कर पाएंगे. अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए तीन हेल्फ़ डेक्स बनाये गए हैं. हेल्फ़ डेक्स पर प्रत्याशी अपनी समस्या का निदान पा सकेंगे. उन्होंने बताया कि अभी तक 409 एनआर रसीद अभ्यर्थियों ने कटाये हैं. वहीं 24 तक अभ्यर्थी एनआर रासिद कटवा सकते हैं.
बीडीओ ने नामांकन से पूर्व बुधवार को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व नामांकन के दौरान नियुक्त कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव कार्य मे किसी भी कर्मी की कोताही किसी भी स्थिति में क्षम्य नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सभी कर्मी समय से अपने अपने काउंटर पर उपस्थित रहेंगे. साथ ही नामांकन समय समाप्त होने और सभी दस्तावेज जमा करने के बाद ही कहीं जाएं.
वहीं नामांकन कैसे प्राप्त करें, नामांकन प्राप्त करने के बाद क्या करें इस संबंध में बीडीओ ने प्रोजेक्टर पर सभी कर्मियों को वीडियो दिखा कर प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तीन मजिस्ट्रेट नियुक्त हैं. जिस मजिस्ट्रेट को जो स्थान चिन्हित की गई है वे उस स्थान को न छोड़ें.
बीडीओ ने बताया कि अभ्यर्थी अपना नामांकन ऑनलाइन भी कर सकते हैं. लेकिन ऑनलाइन आवेदन के बाद उन्हें एक कॉपी कार्यालय में जमा करानी होगी.वहीं जिस दिन जो नामांकन होगा उसे उसी दिन निर्वाचन आयोग के साइट पर अपलोड भी कर दिया जाएगा. बैठक में बीईओ सीताराम सिंह, बीआरपी रामायण साह, जीविका के बीपीएम विक्रम कुमार, घनश्याम चौधरी, केदार प्रसाद व अन्य उपस्थित थे.