बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: रामदेव हत्याकांड की 3 दिन बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी

पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में रामदेव हत्याकांड का तीन दिन बाद भी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. बेतिया एसडीपीओ मुकुल परिमल पाण्डेय ने भी हत्या के तीसरे दिन मामले की गहनता से जांच की. इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछताछ भी की.

पश्चिमी चंपारण
पश्चिमी चंपारण

By

Published : Feb 9, 2021, 8:45 PM IST

पश्चिमी चंपारण:जिले के बेतिया में चनपटिया ननबैंकिंग कंपनी के कलेक्शन एजेंट रामदेव प्रसाद की हत्या की गुत्थी पुलिस अब तक सुलझा नहीं पाई है. वारदात के तीसरे दिन बेतिया एसडीपीओ मुकुल परिमल पाण्डेय और अनुसंधानकर्ता विजय कुमार सिंह, एएसआई महेश गोंड़ सहित दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की.

ये भी पढ़ें-बेतिया: छेड़खानी के तीन दोषियों को 5 साल की कैद, 20 हजार जुर्माना

पुलिस के हाथ अब तक खाली
मौके पर पुलिस को अभी कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला है. पुलिस अभी असमंजस में है कि रामदेव रेलवे ट्रैक के पास अकेला था या उसके साथ कोई और भी था. बिना गवाह के इन सवालों का जवाब पहेली बना हुआ है. वहीं, एसडीपीओ मुकुल परिमल पाण्डेय का कहना है कि मामले की तहकीकात अभी जारी है. जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-बेतिया: बंदूक और 10 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस हर पहलू पर कर रही जांच
बता दें कि रविवार की सुबह बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड के चनपटिया अहिरटोली रेलवे ढ़ाला के पास नगर के मछलीहट्टा निवासी रामदेव प्रसाद का शव मिला था. मृतक रामदेव के पिता नागेंद्र प्रसाद के आवेदन पर पुलिस ने हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया. लेकिन पुलिस को अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है. फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details