बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नित्यानंद राय बोले- लालू यादव को कांग्रेस ने भिजवाया जेल - Lok Sabha Election

नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में ही लालू यादव पर सीबीआई जांच शुरू हुई थी, इससे लालू यादव को जेल जाना पड़ा.

बेतिया

By

Published : May 9, 2019, 10:47 AM IST

बेतिया: जिले के वाल्मीकिनगर में एनडीए प्रत्याशी बैद्यनाथ महतो के पक्ष में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और भूपेंद्र यादव ने जनसभा की. इस दौरान नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू यादव को जेल भिजवाने में कांग्रेस की ही अहम भूमिका थी.

नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में ही लालू यादव पर सीबीआई जांच शुरू हुई थी, इससे लालू यादव को जेल जाना पड़ा. मनमोहन सिंह, एच.डी. देवगौड़ा, इन्द्र कुमार गुजराल सभी के साथ लालू गठबंधन में थे. इन्हीं लोगों के चलते जेल भी गए. इसके साथ ही तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि शिवानन्द तिवारी को वो पार्टी से बाहर क्यों नहीं निकाल रहे हैं. बीजेपी पर झूठा आरोप लगाते हैं कि बीजेपी ने लालू को जेल भिजवाया है.

नित्यानंद राय और भूपेंद्र यादव का बयान

भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी पर हमला बोला
वहीं, भूपेंद्र यादव ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग संविधान बचाने की बात करते हैं. क्या संविधान शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब बचाएंगी, या तस्लीमुद्दीन का बेटा बचाएगा? जो संविधान बचाने की बात करने वाले पहले अपने परिवार को तो बचाएं, संविधान को ये समाज बचाएगा.

यहां 12 मई को होगा मतदान
बता दें कि वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से एनडीए ने बैजनाथ महतो को प्रत्याशी बनाया हैं. वहीं, महागठबंधन ने इस सीट से शाश्वत केदार को प्रत्याशी बनाया है. 2014 में इस सीट से बीजेपी के सतीश चंद्र दुबे जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. लेकिन इस बार यह सीट एनडीए गठबंधन में जदयू के खाते में चला गया. यहां लोकसभा के छठे चरण में 12 मई को चुनाव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details