पश्चिम चंपारण:बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के साठी थाना क्षेत्र का छरदवाली गांव ( Chharadwali village In West Champaran ) . शादी-ब्याह के गाने बज रहे थे. नई नवेली दुल्हन बनी लड़की मन में लाख सपने संजोए अपने गांव से ससुराल जा रही थी. घर में नई बहू आ रही है, घरवाले चहक रहे थे. बहुरानी के पहुंचते ही सभी ने जमकर स्वागत किया. लेकिन कुछ हुआ कुछ ऐसा कि अचानक छरदवाली गांव की छाती फट गई. चंद घंटों में ही घरवालों की खुशियां मातम में बदल गई. शादी के जोड़ों में लिपटी दुल्हन विधवा (Newly married woman became widow in narkatiyaganj) बन गई.
इसे भी पढ़ें- अफवाह है बिहार यूपी के सात गांवों की अदला बदली की खबर, गांव पहुंचकर प्रशासन ने बताई ये सच्चाई
दरअसल, चंद्रशेखर गिरी के एकलौता पुत्र मनीष कुमार की शादी हुई थी. सोमवार की शाम योगापट्टी के विरती टोला टोला अमइठिया गांव के चंद्रिका गिरी के घर बारात पहुंची थी, जहां धूमधाम से शादी हुई. सुबह घर लौटने की बारी थी. दूल्हा-दुल्हन को खुशी और गम के साथ विदा किया. गाड़ी अब छरदवाली पहुंच चुकी थी. गाड़ी से उतरकर वर-वधु ने अभी घर की चौखट पर कदम ही रखा था. परिवार वाले रश्म की अदायगी कर रहे थे. फिर अचानक मनीष की तबीयत बिगड़ गई. घर वाले भागे-भागे मनीष को लेकर चनपटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां से उसे बेतिया रेफर कर दिया गया. लेकिन बावजूद इसके मनीष की जिंदगी नहीं बचाई जा सकी. मनीष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.