बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नरकटियागंज में 35 सदस्यीय NDRF टीम की तैनाती, 2 प्रखंडों का कट चुका है अनुमंडल से संपर्क - Meteorological Department

बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. बेतिया के नगरकटियागंज अनुमंडल में एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को बाढ़ से बचाया जा सके. पढ़ें पूरी खबर...

एनडीआरएफ (NDRF) की तैनाती
एनडीआरएफ (NDRF) की तैनाती

By

Published : Jun 22, 2021, 11:12 AM IST

बेतिया:मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बारिश (Rain) को लेकर 22 जून तक अलर्ट जारी किया है. सरकार संभावित बाढ़के खतरे को भांपते हुए कई कदम उठा रही है.बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ (NDRF) की तैनाती की जा रही है. वहीं, स्थानीय प्रशासन (Local Administration) भी इस बात पर नजर रख रहा है कि लोगों को किसी तरह की परेशानियां नहीं उठानी पडे़.

यह भी पढ़ें: बेतिया: पिपरा-पिपरासी तटबंध में 145 जगहों पर रिसाव, लापरवाही पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी

एनडीआरएफ की टीम तैनात
नरकटियागंज (Narkatiyaganj) अनुमंडल क्षेत्रके तमाम गांवों में लगातार बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. जिस कारण नरकटियागंज में एनडीआरएफ को तैनात कर दी गई है. टीम को रेलवे प्रवेशिका उच्च विद्यालय में रखा गया है.

देखें रिपोर्ट

मानसून की शुरूआती बारिश ने मचाई तबाही
मालूम हो कि मानसून की शुरुआती बारिश ने नरकटियागंज अनुमंडल में भारी तबाही मचायी है. जिसके चलते अनुमंडल के दो प्रखंडों का संपर्क टूट गया है. कई पुल (Bridge) और पुलियों के डायवर्सन को पानी की तेज बहाव ने बहा दिया है. इसी को देखते हुए कुल 35 सदस्यों वाली एनडीआरएफ की टीम की एहतियातन नरकटियागंज में तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें: बिहार के इन 10 जिलों में अलर्ट जारी, तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी

संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों पर है नजर
एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने बताया कि टीम बाढ़ को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है. वह हमेशा रेडी मोड में है. वे फिलहाल अभी संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों पर नजर बनाये रखे हुए हैं. ताकि हालात बिगड़ने पर लोगों को बचाया जा सके.

35 सदस्यीय टीम पहुंची नरकटियागंज

कई नदियों में उफान
बता दें कि बिहार में मानसून ( Monsoon in Bihar ) की सक्रियता, नेपाल में हो रही भारी बारिश और वाल्मीकि नगर बराज ( Valmikinagar Barrage ) से छोड़े गए 4 लाख क्यूसेक पानी के कारण कई नदियां उफान पर है. गंडक, कोसी, बागमती, कमला बलान का बढ़ता जलस्तर डराने वाला है.

9 जिलों में बाढ़ की आशंका
गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत 9 जिलों में बाढ़ की आशंका है. इस बीच मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए अलर्ट ( Weather Alert ) जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details