बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर दी हत्या की धमकी... इलाके में दहशत - नक्सली पोस्टर

वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के गोनौली में नक्सलियों ने देर रात धमकी भरे पोस्टर चिपकाए हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि लालसलाम द्वारा सूचित किया जा रहा है कि गुमास्ता राजेश अपने क्रियाकलापों में सुधार लाएं और महासंघ द्वारा दिया गया पैसा संघ को वापस करें. पढ़ें पूरी खबर...

Naxalites pasted threatening posters in Bagaha of West Champaran
Naxalites pasted threatening posters in Bagaha of West Champaran

By

Published : Aug 12, 2021, 2:52 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा):जिला के इंडो-नेपाल (Indo-Nepal) सीमा अंतर्गत नक्सल प्रभावित इलाका चम्पापुर-गोनौली में नक्सलियों (Naxalite Poster) ने देर रात धमकी भरे पोस्टर चिपकाए हैं. जिसके बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि, ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने चिपकाए हुए पोस्टर को हटा दिया है और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -बांका: निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में चिपका मिला नक्सली पर्चा, क्षेत्र में दहशत का माहौल

दरअसल, पूरा मामला वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के गोनौली का है. यहां नक्सलियों ने गांव के गुमास्ता राजेश के नाम चिपकाए पोस्टर में लिखा है कि लालसलाम द्वारा सूचित किया जा रहा है कि गुमास्ता राजेश अपने क्रियाकलापों में सुधार लाएं और महासंघ द्वारा दिया गया पैसा संघ को वापस करें. साथ ही लड़कियों की खरीद बिक्री बन्द करें अन्यथा मनोज सिंह मुखिया जैसा अंजाम भुगतने को तैयार रहें.

बता दें कि आज से तीन वर्ष पूर्व नक्सलियों ने मुखिया मनोज सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद इलाके में हमेशा नक्सलियों का भय बना रहता है. इसी बीच बुधवार की देर रात नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर से एक बार फिर इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं.

इस पोस्टर में गुमास्ता के अलावा वार्ड 7 के वार्ड सदस्य क्रांति देवी को भी चेतावनी दी गई है. जिसमें लिखा गया है कि वार्ड सदस्य विभिन्न सरकारी योजनाओं में घूस लेतीं हैं. यदि वे अपनी यह आदत नहीं छोड़ती हैं तो उनको भी मार दिया जाएगा और चौराहे पर उनकी लाश टांग दी जाएगी.

ग्रामीणों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर गोनौली बाजार समेत गांव में लगाए गए पोस्टर को हटाया गया. साथ ही पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इधर, ग्रामीणों की मांग है कि इस नक्सल प्रभावित इलाके में लगातार पोस्टर चिपकाने की घटनाएं बढ़ीं हैं. लिहाजा प्रशासन यहां एसएसबी का एक आउट पोस्ट स्थापित करें और पुलिस पिकेट भी बनाएं. ताकि लोगों में दहशत न रहें और ग्रामीण सुख शांति से रह सकें.

यह भी पढ़ें -नक्सली पोस्टर मामले में नामांकित लोगों ने थाना पहुंच कर दिया आवेदन, किया जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details