बेतिया:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. इस दौरान डॉक्टर्स, पुलिस और सफाईकर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. मंगलवार को लौरिया के चटकल चौक पर लोगों ने इन योद्धाओं को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने देश के सभी लोगों से अपील की कि ये समय डॉक्टर्स, पुलिस और सफाईकर्मियों का सम्मानित करने का है.
बेतिया: मुस्लिम समुदाय ने उपद्रवी तत्वों से की अपील- कोरोना योद्धाओं का करें सम्मान - चटकल चौक
बेतिया के लौरिया के चटकल चौक पर लोगों ने मंगलवार को कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. वहीं, देश के लोगों से अपील भी की कि कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें.
कोरोना योद्धा का करें सम्मान
स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोग मुस्लिम समुदाय से हैं. देवराज से यहां सिर्फ मुस्लिम रहते हैं. देश के कई हिस्सों से यह खबर आ रही है कि कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों के साथ मारपीट कर रहे हैं. उनसे हम अपील कर रहे हैं कि ऐसा न करें. इस समय मिलकर काम करें और कोरोना को हराएं. उन्होंने बताया कि हर समुदाय में कुछ उपद्रवी किस्म के लोग रहते हैं और ऐसा काम करने वाले लोगों का न तो कोई धर्म होता है और न ही कोई मजहब. इस समय देश में कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने का समय है न कि उनपर हमला करने का.
भावुक हुए डॉक्टर्स और सफाईकर्मी
चटकल चौक पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जब स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया तो डॉक्टर और पुलिसकर्मी भावुक हो गए. डॉक्टर अब्दुल गनी ने कहा कि कार्यक्रम तो बड़ा ही छोटा है, लेकिन संदेश बहुत ही बड़ा है. वहीं, लौरिया थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि यह इन लोगों का प्यार है, लेकिन जब तक हम लोग लॉक डाउन का पूरी तरह पालन नहीं करते हैं तब तक कोरोना का डर बना रहेगा.