बेतिया: जिले के बैरिया प्रखंड के नया बस्ती गांव में एक मुस्लिम परिवार गरीबों व असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आया है. यह परिवार हर रोज ढाई सौ से 300 परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करा रहा है. हर जरूरतमंद परिवार को लगभग 2100 रुपये की राहत सामग्री दी जा रही है.
बेतिया का मुस्लिम परिवार गरीबों की मदद के लिये आया सामने, हर रोज सैकड़ों लोगों की कर रहे सहायता - Workers upset in lockdown
वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर 17 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन हैं. ऐसे में लोग काफी परेशान है. सबसे बुरा हाल गरीबों और मजदूरों का है.
दरअसल, बैरिया प्रखंड के नया बस्ती गांव के शेख अमरुल्लाह व उनकी पत्नी शहजादी ने इस लॉकडाउन में गरीब व असहाय लोगों के लिए कुछ करने की इच्छा जताई. रमजान के वक्त कुछ ऐसा करना चाहा कि इस लॉकडाउन में कोई भी गरीब व असहाय परिवार भूखा ना रहे. इसके लिए उन्होंने समाज के उस आखिरी पायदान के लोगों को चुना, जिनके पास सरकारी सहायता नहीं पहुंच पा रही.
सभी से मदद की अपील
बता दें कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर 17 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन हैं. ऐसे में लोग काफी परेशान है. सबसे बुरा हाल गरीबों और मजदूरों का है. ऐसे बहुत से घर है जहां तक किसी कारणवश सरकारी सहायता नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में यह मुस्लिम परिवार उन सभी लोगों के लिए खुलकर सामने आया है. साथ ही अन्य सक्षम लोगों से भी इन जरूरतमंदों की मदद करने की अपील कर रहे हैं.