बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: ससुराल वालों ने की सोने की चेन और बाइक की मांग, नहीं देने पर कर की विवाहिता की हत्या - dowry system in bihar

बेतिया में दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी. इस मामले में मृकता की मां ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

murder
murder

By

Published : Jul 30, 2020, 4:53 PM IST

बेतिया: बिहार में दहेज प्रथा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बताया जाता है कि धनहा थानाक्षेत्र के बैरा बाजार टोला मुशहरी गांव में एक विवाहिता को दहेज नहीं देने के कारण उसकी हत्या कर दी गई है. फिलहाल इस मामले में 7 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है.

बताया जाता है कि विवाहिता से ससुराल वालों ने सोने की चेन, बाइक और एक भैंस की मांग की थी. विवाहिता के घर वालों ने उनकी मांग पूरी नहीं कर सके. जिसके बाद ससुराल वालों ने विवाहिता की बेरहमी से हत्या कर शव को रात में ही जला दिया. इसको लेकर मृतका की माता ने अपने दामाद सहित 7 लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाया है.

तीन साल से कर रहे थे दहेज की मांग
मृतका की माता ने बताया कि अपनी बेटी की शादी दस वर्ष पहले सुभाष यादव के साथ की थी. उस समय पूरे रीतिरिवाज और दान-दहेज देकर ब्याह हुआ था. उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से लोग राजीखुशी से शादी में सम्लित हुए. लेकिन पिछले तीन वर्ष से दामाद सोने की चैन और बाइक की मांग को लेकर जिद पर बैठा था. वहीं, ससुराल वाले भैंस भी मांग रहे थे.

जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता ने कहा कि यह सब देने में असमर्थ रहे. उसके बाद बेटी के ससुराल वालो सृने तीन महीने में दहेज देने की मोहलत दी और कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो उसकी बेटी भी नहीं मिलेगी. बता दें कि थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details