बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News: इलाज कराने जा रहे मां-बेटे को तेज रफ्तार बस ने कुचला, दोनों की मौत

बिहार के बगहा में सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई. योगापट्टी के दोनों बाइक पर सवार होकर हरनाटांड की ओर इलाज कराने जा रहे थे. तभी सामने से आ रही बस ने दोनों मां- बेटे को कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की. लेकिन उस समय तक दोनों की मौत हो गई थी. पढे़ं पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 30, 2023, 1:29 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में तेज रफ्तार बस ने मां और बेटे को कुचल (Road Accident In Bagaha) दिया. योगापट्टी अंतर्गत बगहा-हरनाटांड़ मुख्य मार्ग पर तिनफेडिया के पास सड़क हादसे में बाइक सवार मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लौकरिया थाना की पुलिस ने दोनों मां और बेटे के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि दोनों मां और बेटे इलाज के लिए बेतिया से हर्नाटांड़ की ओर जा रहे थे. उसी समय यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें-Patna Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, तीन घण्टे वाहन में फंसा रहा ड्राइवर

सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत: बगहा- हरनाटांड मार्ग से होते हुए इलाज कराने के लिए दोनों बाइक से जा रहे थे. तभी सामने से आ रही बस ने दोनों मां और बेटे को बीच सड़क पर ही कुचल दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भी पहुंचाया. जबकि डॉक्टरों ने जांच करते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया.

बस को पकड़कर पुलिस को सौंपा: आक्रोशित लोगों ने मिलकर घटनास्थल पर ही बस को पकड़ लिया. मृत युवक के पॉकेट से एक इलाज की पर्ची भी मिली है. जिस पर तरकुला आलम योगापट्टी लिखा हुआ है. सड़क पर पड़े बाइक का रजिस्ट्रेशन संख्या BR 22 AK 8972 है. मृतक के परिजन रुस्तम मियां ने बताया की उनकी भाभी और भतीजा दोनों इलाज कराने के लिए जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया.

तहकीकात में जुटी पुलिस: लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के साथ ही मां और बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details