बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: मझौलिया में तीन जगहों पर मारपीट, एक दर्जन से अधिक जख्मी

मझौलिया थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर हुए मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से कुछ का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में तो कुछ का मझौलया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

more-than-1-dozen-injured-in-dispute-
more-than-1-dozen-injured-in-dispute-

By

Published : Apr 6, 2020, 4:30 PM IST

बेतिया:मझौलिया थाना क्षेत्र के चनायन बांध पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक में पटवन को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. इस मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में 8 लोगों की गंभीर स्थिति के कारण उन्हें बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. उन 8 में से 2 कि स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

पटवन को लेकर हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल
पटवन को लेकर हुई मारपीट को कुछ असामाजिक तत्वों ने इसे सांप्रदायिकता का रूप देने की भी कोशिश की. लेकिन, ग्रामीणों की सूझबूझ और मुखिया के बेटे मिंकु शाही के सराहनीय कदम से वो उसमें सफल नहीं हो सके. मिंकु और सरपंच के पति ने घायलों को तुरंत मझौलिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने कुछ लोगों को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

मझौलया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

वार्ड नंबर 16 में हुई दो घटनाएं
वहीं दूसरी ओर मझौलिया के ही रतनमाला पंचायत के वार्ड नंबर 16 में पुरानी रंजिश को लेकर आपसी विवाद हुआ. इस विवाद में दो लोग अमरेश कुमार तिवारी और बृजेश कुमार तिवारी बुरी तरह घायल हो गए. इनका इलाज भी मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया. इसी वार्ड में हुई एक दूसरी घटना में एक भूमि विवाद के मारपीट में शत्रुध्न तिवारी और शशिभूषण तिवारी घायल हो गए. उनका इलाज भी मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

आपसी विवाद में घायल लोग

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
बता दें कि मझौलिया थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर हुए मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं. इनमें से कुछ का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है तो कुछ का मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में. फिलहाल पुलिस ने सभी तीनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details