पूर्वी चंपारण: एक माह पहले बगहा से गायब हुआ पिकअप वैन तिरहुत नहर में मिला है. गौरतलब है कि 23 अगस्त को पिकअप वैन रिलायंस का सामान लेकर पटना से बगहा डिलीवरी देने आया था. इसी बीच मोतिहारी में डिलीवरी देने के बाद उसके जीपीएस का संपर्क टूट गया. जिसके बाद नगर थाना में चालक समेत पिकअप गायब होने की प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
ये भी पढ़ें-बगहा में जंगली मधुमक्खियों का हमला, महिला ने खेत में आग लगाकर बचाई जान, पुरुष जख्मी
मालिक ने लूटपाट का दर्ज कराया था मामला:विगत 23 अगस्त को पटना से हाजीपुर होते हुए बगहा आ रहे रिलायंस डिलीवरी वाहन चालक समेत गायब हो गया था. जिसकी प्राथमिकी नगर थाना में वाहन मालिक राजीव कुमार द्वारा दर्ज कराई गई थी. आवेदन में यह जिक्र किया गया था कि लूटपाट की नियत से चालक समेत पिकअप को गायब कर दिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने रक्सौल समेत लौरिया और यूपी के खड्डा टोल टैक्स पर पुलिस ने छानबीन कराया था.