बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: चालक समेत गायब पिकअप वैन तिरहुत नहर में मिला, ड्राइवर की खोज जारी - पिकअप वैन तिरहुत नहर में मिला

बगहा से पिछले महीने गायब हुए पिकअप वैन की तलाश कर ली गई है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान वैन को तिरहुत नहर से निकाला. गौरतलब है कि अगस्त महीने में डिलीवरी देने आए एक पिकअप वैन का जीपीएस का संपर्क टूट गया था.

गायब पिक अप वान तिरहुत नहर में मिला
गायब पिक अप वान तिरहुत नहर में मिला

By

Published : Oct 5, 2022, 10:53 PM IST

पूर्वी चंपारण: एक माह पहले बगहा से गायब हुआ पिकअप वैन तिरहुत नहर में मिला है. गौरतलब है कि 23 अगस्त को पिकअप वैन रिलायंस का सामान लेकर पटना से बगहा डिलीवरी देने आया था. इसी बीच मोतिहारी में डिलीवरी देने के बाद उसके जीपीएस का संपर्क टूट गया. जिसके बाद नगर थाना में चालक समेत पिकअप गायब होने की प्राथमिकी दर्ज हुई थी.

ये भी पढ़ें-बगहा में जंगली मधुमक्खियों का हमला, महिला ने खेत में आग लगाकर बचाई जान, पुरुष जख्मी

मालिक ने लूटपाट का दर्ज कराया था मामला:विगत 23 अगस्त को पटना से हाजीपुर होते हुए बगहा आ रहे रिलायंस डिलीवरी वाहन चालक समेत गायब हो गया था. जिसकी प्राथमिकी नगर थाना में वाहन मालिक राजीव कुमार द्वारा दर्ज कराई गई थी. आवेदन में यह जिक्र किया गया था कि लूटपाट की नियत से चालक समेत पिकअप को गायब कर दिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने रक्सौल समेत लौरिया और यूपी के खड्डा टोल टैक्स पर पुलिस ने छानबीन कराया था.

वाहन जांच के दौरान हुआ खुलासा:रविवार की सुबह 112 पुलिस वाहन की गश्ती दल नगर थाना अंतर्गत टेंगराहा के समीप वाहन जांच कर रही थी. तभी तिरहुत नहर में पानी कम होने की वजह से पिकअप वेन नजर आया. लिहाजा पुलिस उसे निकलवाने में जुट गई. आशंका जताई जा रही है कि चालक वाहन लेकर नहर में अनियंत्रित होकर गिर पड़ा होगा. ऐसे में चालक की तलाश भी की जा रही है.

"23 अगस्त 2022 को मोतिहारी में डिलीवरी देने के उपरांत पिकअप चालक बगहा के लिए रवाना हुआ. लेकिन रात्रि 1 : 30 बजे उसका जीपीएस काम करना बंद कर दिया. नतीजतन वाहन मालिक ने नगर थाना में चालक समेत गाड़ी के लापता होने का मुकदमा दर्ज कराया. जिसकी जांच चल रही थी."-अनिल कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष नगर थाना

ये भी पढ़ें-आदमखोर बाघ को पकड़ना हो रहा मुश्किल, देखिए कैसे बदल रहा अपना ठिकाना, शूटर भी इसकी चालाकी से हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details