बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण: विवाद के दौरान बदमाश ने छात्र को चाकू गोदकर किया घायल - miscreant injured the student

पश्चिमी चंपारण के नगर थाना क्षेत्र में सामान खरीदने के दौरान हुए विवाद के बाद बदमाश ने छात्र को चाकू गोद दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

चाकू गोदकर किया घायल
चाकू गोदकर किया घायल

By

Published : Mar 9, 2021, 1:51 AM IST

पश्चिमी चंपारण: नगर के गांधीनगर मोहल्ले में देर शाम सामान खरीदने को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान बदमाशों ने 9वीं के छात्र तारकेश्वर कुमार को चाकू के सीने पर चाकू गोद दिया. जिससे वह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

सामान खरीदने को लेकर विवाद
पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के खोरियापट्टी निवासी तारकेश्वर कुमार केआर हाईस्कूल में 9वीं का छात्र है. वह शिक्षक नगर के एक हॉस्टल में रहता है. देर शाम दोस्तों के साथ ट्यूशन पढ़ने गांधी नगर मोहल्ले में गया था. उसके साथी कुछ सामान लाने के लिए दुकान पर भेजें. जब वह सामान लाने जा रहा था तो एक युवक से सामान खरीदने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद युवक ने तारकेश्वर के सीने में चाकू गोद दिया.

ये भी पढ़ें- पटना में बीजेपी नेता की चाकू गोदकर हत्या

"जख्मी छात्र का बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी. जख्मी छात्र का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा." -राकेश कुमार भास्कर, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details