बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से अल्पसंख्यक प्रत्याशी के लिए टिकट की मांग को लेकर प्रदर्शन - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

चुनावी साल में राजनीतिक हलचल तेज है. सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से जनता को गोलबंद करने में जुट गई हैं. इस क्रम में लगातार घोषणाएं और वादे किए जा रहे हैं.

bettiah
bettiah

By

Published : Sep 22, 2020, 5:26 PM IST

पश्चिमी चंपारण:जिले के चनपटिया विधानसभा में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एक जन संवाद का आयोजन किया. इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कहा कि अल्पसंख्यकों के बदौलत महागठबंधन के उम्मीदवार चुनाव जीतते और विधायक बनते हैं. लेकिन महागठबंधन अल्पसंख्यकों को टिकट देने में अनदेखी करता है. हमारा वोट प्रतिशत ज्यादा होने के बावजूद भी हमारे समुदाय के लोगों को टिकट नहीं दिया जाता.

बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कहा कि इस बार पश्चिमी चंपारण के चनपटिया विधानसभा से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग को टिकट मिलना चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस बार चनपटिया विधानसभा से अल्पसंख्यक उम्मीदवार को टिकट नहीं मिला तो इसका खामियाजा महागठबंधन के उम्मीदवार को उठाना पड़ सकता है. वे इसके खिलाफ खड़े हो जाएंगे.

बैठक में मौजूद अल्पसंख्यक समाज के लोग

कई लोग रहे मौजूद
बता दें कि 07 चनपटिया विधानसभा में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने चनपटिया के राय धुरवा में एक जन संवाद आयोजित किया. जन संवाद के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने महागठबंधन के शीर्ष नेताओं से अपनी आवाज बुलंद करते हुए अनुरोध किया कि चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से किसी अल्पसंख्यक को ही उम्मीदवार बनाया जाए.

'बुलंद करेंगे अपनी आवाज'
जन संवाद में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कहा कि बिहार महागठबंधन पार्टी से किसी भी ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार ना बनाया जाए जो नफरत फैलाने के साथ समाज को बांटने और कमजोर करने का कार्य करें. यदि ऐसा प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया गया तो चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाता पुरजोर विरोध करेंगे और अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details