पश्चिमी चंपारण:जिले के चनपटिया विधानसभा में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एक जन संवाद का आयोजन किया. इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कहा कि अल्पसंख्यकों के बदौलत महागठबंधन के उम्मीदवार चुनाव जीतते और विधायक बनते हैं. लेकिन महागठबंधन अल्पसंख्यकों को टिकट देने में अनदेखी करता है. हमारा वोट प्रतिशत ज्यादा होने के बावजूद भी हमारे समुदाय के लोगों को टिकट नहीं दिया जाता.
बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कहा कि इस बार पश्चिमी चंपारण के चनपटिया विधानसभा से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग को टिकट मिलना चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस बार चनपटिया विधानसभा से अल्पसंख्यक उम्मीदवार को टिकट नहीं मिला तो इसका खामियाजा महागठबंधन के उम्मीदवार को उठाना पड़ सकता है. वे इसके खिलाफ खड़े हो जाएंगे.