पश्चिम चंपारण(बेतिया): जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में शुक्रवार की शाम नाबालिग लड़की की दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, लड़की 10वीं की छात्र थी. इसी साल जून माह में उसकी शादी होने वाली थी.
दुष्कर्म का आशंका
'घर के लोग आलू के खेत में काम करने गए थे. लड़की घर से पढ़ने के लिए निकली थी. इसी बीच पिकनिक के बहाने लड़की को कोचिंग संस्थान के शिक्षक मंजूर आलम कोचिंग संस्था में ले गया और वहां पर दुपट्टे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी. लड़की के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है.'- मृत लड़की के चचेरे भाई
पुलिस कर रही छापेमारी
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही बैरिया थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत लड़की के परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
शिक्षक लड़की का करता था पीछा
बता दें कि कुछ दिन पहले लड़की मंजूर आलम के कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करती थी. मंजूर आलम उसे परेशान करता था. शादी करने का दबाव देता था. जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो लड़की की कोचिंग संस्थान से पढ़ाई छोड़वा दी थी. इसके बाद भी शिक्षक मंजूर आलम लड़की का पीछा नहीं छोड़ रहा था. जिसे लेकर परिजनों ने मंजूर आलम को समझाया था और लड़की का पीछा नहीं करने की बात कही थी. मृत लड़की के चचेरे भाई ने बताया कि मंजूर इसके पहले भी कुछ लड़कियों के साथ गलत हरकत कर चुका है.