बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आधुनिक भारत के दूसरे महात्मा गांधी हैं पीएम नरेंद्र मोदी: प्रमोद कुमार - महात्मा गांधी

मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि गांधी जी का सपना था कि देश में ग्राम राज्य और रामराज्य की स्थापना हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के इन सपनों को पूरा किया है. मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तरफ ग्राम राज्य की स्थापना की है तो वहीं दूसरी ओर राम मंदिर का शिलान्यास कर रामराज्य की भी स्थापना की है.

West Champaran
आधुनिक भारत के दूसरे महात्मा गांधी हैं पीएम नरेंद्र मोदी: मंत्री प्रमोद कुमार

By

Published : Sep 18, 2020, 9:49 PM IST

पश्चिमी चंपारण(बेतिया): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बिहार में 70 जगहों पर शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. पश्चिमी चंपारण जिले में ऐसे ही एक सम्मेलन में भाग लेते हुए बिहार सरकार में मंत्री प्रमोद कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधुनिक भारत का दूसरा महात्मा गांधी बताया है.

राम मंदिर का शिलान्यास कर पीएम मोदी ने किया गांधी जी का सपना पूरा

मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि गांधी जी का सपना था कि देश में ग्राम राज्य और रामराज्य की स्थापना हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के इन सपनों को पूरा किया है. मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तरफ ग्राम राज्य की स्थापना की है तो, वहीं दूसरी ओर राम मंदिर का शिलान्यास कर रामराज्य की भी स्थापना की है. वहीं, मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था कि कश्मीर से धारा 370 हटायी जाए, जिसे हटा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भी सपना पूरा किया है.

मंत्री प्रमोद कुमार

सीएए कानून लाकर पीएम मोदी ने किया बाबा साहब अंबेडकर का सपना पूरा

वहीं, बाबा साहब अंबेडकर का सपना था कि हमारे पड़ोसी देशों में बसे अल्पसंख्यक जो भारत आना चाहते हैं, उन्हें नागरिकता दी जाए, जिसे पीएम मोदी ने सीएए(CAA) कानून लाकर पूरा करने का काम किया है. उन्होंने बताया कि सीएए कानून के तहत अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यक है और वह भारत आना चाहते है, तो उन्हें अब इस कानून के तहत भारत में नागरिकता मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह बाबा साहब अंबेडकर का सपना था, जो पिछले 70 सालों में पूरा नहीं हुआ था, लेकिन 6 सालों में मोदी ने पूरा किया है.

मोदी राज में भारत बना आधुनिक- मंत्री प्रमोद कुमार

मंत्री प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि नारी सम्मान के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अध्यादेश लाकर तीन तलाक को खत्म किया है, साथ ही उज्जवला योजना, ऊर्जा के क्षेत्र में, सड़क के क्षेत्र में, उड्डयन के क्षेत्र में, कृषि के क्षेत्र में प्रधानमंत्री के द्वारा संचालित सभी योजनाओं का जिक्र भी किया औऱ बताया कि इन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए युद्ध स्तर पर सरकार कार्य भी कर रही है और जनता को लाभ पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि यह आधुनिक भारत के पीएम मोदी का विजन है, जिस कारण भारत आज 6 सालों में ही आधुनिक भारत बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details