बेतिया:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती पुलिस जिला बगहा और नरकटियागंज के सीमाई इलाके के पुलिस अधिकारी और थानाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में आपसी समन्वय स्थापित कर अवैध शराब और अपराधियो के आवागमन पर रोक की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
बेतिया में सीमाई इलाके के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक, सुरक्षा व्यवस्था की हुई चर्चा - बेतिया लेटेस्ट न्यूज
विधानसभा चुनाव को लेकर नरकटियागंज के सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों के साथ अनुमंडल पुलिस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. बैठक में आपसी समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गई.
चुनाव को लेकर बैठक
एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान सीमाई इलाके में चेक पोस्ट भी बनेगा इसके लिए जगह को चिन्हित कर लिया गया है. नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल के साथ बैठक की. इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्र के लिए अहम फैसले लिए गये. बैठक में नरकटियागंज अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र में समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया गया ताकि चुनाव के दौरान गलत मंसूबो को रोका जा सके.
वाहन चेकिंग अभियान पर जोर
नरकटियागंज एसडीपीओ ने कहा कि शराब, अवैध रुपये, अग्नेशास्त्र, गोली और अपराधियों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए बराबर रणनीति बनाकर आपसी समन्वय से कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. साथ ही थाना स्तर पर वाहन चेकिंग अभियान और आपात स्थिति में सीमा सील करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल शिकारपुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता लौरिया थानाध्यक्ष, साठी थानाध्यक्ष के साथ अन्य थानों के थानाध्यक्ष शामिल रहे.