बेतिया: मझौलिया प्रखंड के रतनमाला पंचायत के पाठवंदी तिवारी टोला गांव मे वाल्मीकि विकास मंच के बैनर तले एक भव्य सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में आस-पड़ोस के ग्रामीण और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. इस आमसभा में सड़क और शव दाह गृह बनवाने को लेकर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें:आरक्षण में संशोधन के बयान पर बिहार में घमासान, बोली आरजेडी- 'इसे कोई नहीं छीन सकता'
मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर आवाज करेगा बुलंद
वाल्मीकि विकास मंच के समन्वयक रवि कांत पांडे की अध्यक्षता में सभा की गई. मंच का संचालन स्थानीय और लोकप्रिय समाजसेवी अतुल आजाद ने किया. सभा के समापन के समय यह निर्णय लिया गया कि मंच इसी तरह की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर हमेशा आवाज बुलंद करता रहेगा. साथ ही मंच के संस्थापक राघव शरण पांडे के दिशा निर्देशों पर जनकल्याणकारी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने को तत्पर रहेगा.
सभा का आयोजन में उपस्थित महिलाएं. ये भी पढ़ें:बिहार बजट 2021-22: पिछले साल खर्च हुए आधा, इस बार उम्मीदें ज्यादा
पदाधिकारियों ने दिया आश्वासन
सभा के आयोजन में मंच के पदाधिकारियों ने मझौलिया प्रोग्राम पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग से बात की. जिसमें पदाधिकारियों ने तत्काल निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया.