बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतियाः 2020 विधानसभा को लेकर सरगर्मी तेज, अभिनंदन समारोह से रेणु देवी नदारद - jdu leader

जिले के मझौलिया प्रखंड में स्थित महोदिपुर पंचायत में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर बीजेपी और जेडीयू के तमाम बड़े नेता नजर आएं. लेकिन इस समारोह में जिले की पूर्व विधायक और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी मौजूद नहीं थीं.

अभिनंदन समारोह

By

Published : Jun 13, 2019, 11:00 AM IST

बेतिया: अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा बेतिया से अपना उम्मीदवार बदल सकती है. इस बात को तब और बल मिल गया जब बुधवार को हुए एक अभिनंदन समारोह में जिले की पूर्व विधायक और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी नजर नहीं आयीं.

2020 विधानसभा को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज

एनडीए के तमाम नेता मौजूद
पश्चिमी चंपारण लोकसभा चुनाव के बाद से ही बेतिया में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार तेज है. दरअसल बुधवार को जिले के मझौलिया प्रखंड में स्थित महोदिपुर पंचायत में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर बीजेपी और जेडीयू के तमाम बड़े नेता नजर आएं. लेकिन इस समारोह में जिले की पूर्व विधायक और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी मौजूद नहीं थीं.

क्षेत्र में लगे अलग-अलग पोस्टर
समारोह से पूर्व क्षेत्र में दो अलग-अलग पोस्टर लगाए गए थे. एक पोस्टर में बेतिया पूर्व विधायक रेणु देवी की तस्वीर नजर आयी तो वहीं, दूसरे पोस्टर में उनकी तस्वीर देखने को नहीं मिली. इसी समारोह में बेतिया नगर सभापति बीजेपी नेत्री गरिमा देवी मौजूद रहीं. इससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा बेतिया से अपना उम्मीदवार बदल सकती है. भाजपा बेतिया से गरिमा देवी को प्रत्याशी बना सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details