बगहा:जन अधिकार पार्टी के सरंक्षक पप्पू यादव वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बहुल इलाका हरनाटांड पहुंचे. जहांं उच्च विद्यालय प्रांगड़ में आयोजित पार्टी के मिलन समारोह में शामिल हुए. समारोह में आदिवासी जनजातियों को संबोधित करते हुए उन्होंने एनडीए सरकार की खामियों को गिनाया और सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर जमकर हमला बोला.
पप्पू यादव के सभा में शामिल लोग पप्पू यादव ने एनडीए सरकार पर आदिवासियों के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक शोषण करने का आरोप लगाया. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम सहित सरकार के नेता वाल्मीकिनगर से ही अपने अभियान की शुरुआत करने क्यों आते हैं.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को कहा डफर बॉय
बाढ़ के मुद्दे पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जब पटना में बाढ़ जैसे हालात थे, तो सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई. नतीजा यह हुआ कि उपमुख्यमंत्री को हाफ पैंट पहन बीबी के साथ सड़क पर आना पड़ा. ऐसे हालात में उन्होंने 22 दिनों तक डिप्टी सीएम के यहां खाना पहुंचाया था. इतना ही नहीं उन्होंने आगे बोलते हुए डिप्टी सीएम को डफर बॉय तक कह डाला और बोला कि ये लालू जी के चरण के धुली बराबर भी नही हैं.
जेडीयू के वोट बैंक में सेंधमारी
राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा आम है कि पप्पू यादव वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का उपचुनाव लड़ सकते हैं. यही वजह है कि उन्होंने विस चुनाव के लिए अपनी पार्टी से एक आदिवासी की उम्मीदवारी की घोषणा भी कर दी है. ताकि जनजाति बहुल इलाके के वोट बैंक में सेंधमारी की जा सके. बता दें कि अब तक किसी भी पार्टी ने आदिवासी जनजाति से कभी कैंडिडेट नही खड़ा किया था. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि पप्पू यादव का यह राजनीतिक दांव कितना कारगर साबित होता है.