बेतिया: जिले के नरकटियागंज प्रखंड परिषर में मेडिकल टीम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्रखंड परिषर में मेडिकल कर्मियों ने पीपीई किट खुले में जहां-तहां फेक दिया, जिससे कोरोना फैलने की आशंका बढ़ गई है. इससे आस-पास के लोग दहशत में हैं.
बीडीओ सहित पांच कर्मी कोरोना पॉजिटिव
रविवार को नरकटियागंज प्रखंड के बीडीओ सहित पांच कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद सोमवार को प्रखंड परिषर को सील कर दिया गया है. इसी क्रम में मेडिकल टीम भी पहुंची थी, जो अन्य कर्मियों का कोरोना सैम्पल लेकर गई और अपना पीपीई किट प्रखंड परिषर में ही निकाल कर फेंक दिए. लोगों का कहना है कि इससे कोरोना का फैलने का डर और भी बढ़ गया है.