बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में सामूहिक शादी का आयोजन, एक-दूसरे के हुए 7 जोड़ी वर-वधु

पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में नरकटियागंज के डीके शिकारपुर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस दौरान कई गणमान्य लोगों ने 7 जोड़ी वर-वधुओं को आशीर्वाद देकर वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी.

सामूहिक विवाह का आयोजन
सामूहिक विवाह का आयोजन

By

Published : Apr 5, 2021, 12:55 PM IST

प. चंपारण(बेतिया) : नरकटियागंज के डीके शिकारपुर दुर्गा पूजा कमिटी की ओर से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. सामाजिक सौहार्द की एकता का मिसाल बने इस समारोह में हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के लोगों के विवाह और निकाह की रस्में एक ही पंडाल के नीचे सम्पन्न हुई. इस दौरान कई गणमान्य लोगों ने 7 जोड़ी वर-वधुओं को आशीर्वाद देकर वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ेंः अच्छी पहल: बक्सर में 12 गरीब बेटियों का हुआ सामूहिक विवाह, लोक गायक भरत शर्मा ने बांधा समां

7 जोड़ियों का हुआ विवाह
यह आयोजन इसलिए भी खास हो गया, क्योंकि एक ही पंडाल के नीचे एक तरफ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह की रस्में पूरी की जा रही थी. तो वहीं दूसरी तरफ मौलवी निकाह की रस्म की अदायगी करवा रहे थे. गौरतलब हो कि पूर्व विधायक विनय वर्मा, बीजेपी नेत्री शीला वर्मा, समाजसेवी अब्दुल मलिक और प्रमोद पटेल के नेतृत्व में 7 जोड़ी निर्धन कन्याओं का विवाह कराया गया. इस दौरान कन्याओं को हर तरह के सामान भी दिये गए.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंःबेतिया: 15 जोड़े युवक-युवतियों का हुआ सामूहिक विवाह, BJP प्रदेश अध्यक्ष बने गवाह

हिंदु-मुस्लिम एकता की मिसाल
दुर्गा पूजा कमिटी के द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर पूजा कमिटी के सदस्यों ने कहा कि गांव के युवाओं की अभिरूचि के बाद यह आयोजन ने एक मिसाल पेश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details