बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में अवैध बालू खनन को लेकर प्रशासन की छापेमारी, कई बालू लदे ट्रैक्टर जब्त - ईटीवी भारत न्यूज

भैरोगंज थाना के सिकटी हरहा नदी में अवैध बालू खनन मामले में एसडीएम अनुपमा सिंह ने एसडीपीओ के साथ मिलकर यहां छापेमारी की. जिसके बाद कई ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है. पढे़ं पूरी खबर...

बगहा में अवैध बालू खनन
बगहा में अवैध बालू खनन

By

Published : Dec 1, 2022, 11:25 AM IST

पश्चिमी चंपारण: बिहार केबगहा में अवैध बालू खनन मामले में कई अवैध घाटों पर छापेमारी (Raid in illegal sand mining case in Bagaha) की गई है. भैरोगंज थाना क्षेत्र के हरहा नदी से अवैध बालू खनन करने वालों को एसडीएम और एसडीपीओ ने छापेमारी कर कई ट्रैक्टरों को पकड़ा और भैरोगंज पुलिस थाना के हवाले कर दिया है. इस छापेमारी के बाद से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें-बांका में बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, 7 ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

बालू माफियाओं पर कसा शिकंजा: बगहा में एसडीएम अनुपमा सिंह और एसडीपीओ कैलाश प्रसादकी संयुक्त छापेमारी में कई बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है. जिसके बाद अधिकारियों ने सारे ट्रैक्टर को भैरोगंज थाना के पास सुपुर्द कर दिया है. हालांकि खनन माफिया वहां से मौका देखकर भागने में सफल रहे. इसी मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है. एसडीएम अनुपमा सिंह ने बताया कि भैरोगंज थाना के सिकटी हरहा नदी में अवैध बालू खनन होने की जानकारी मिली. उसके बाद हमलोगों ने एसडीपीओ बगहा के नेतृत्व में उक्त जगह पर छापेमारी की. तभी वहां पर बालू खनन में जुटे लोग प्रशासनिक टीम को देखकर वहां से भाग निकले.

बगहा में अवैध बालू खनन को लेकर प्रशासन की छापेमारी

इधर एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि कुछ ट्रैक्टर चालक ट्रॉली को हरहा नदी में छोड़कर वहां से भाग निकले. उन्होंने बताया कि हरहा नदी के एक बड़े भू भाग में बालू माफियाओं ने अवैध बालू खनन किया है. जिस कारण इन ट्रैक्टरों को खनन स्थल से जब्त किया गया है. एसडीपीओ ने आगे बताया कि जब्त किये ट्रैक्टर और ट्रॉली को भैरोगंज थाना को सुपुर्द करने के बाद जिला खनन पदाधिकारी को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है.जिसके बाद बालू खनन के खिलाफ चलाए गए इस प्रशासनिक अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें-रोहतास में बालू माफियाओं ने किया SDM की गाड़ी पर पथराव, बॉडीगार्ड समेत कई सुरक्षाकर्मी घायल


"कुछ ट्रैक्टर चालक ट्रॉली को हरहा नदी में छोड़कर वहां से भाग निकले. यहां हरहा नदी के एक बड़े भू भाग में बालू माफियाओं ने अवैध बालू खनन किया है. जिस कारण इन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. अभी और कई ट्रॉली पुलिस पकड़ सकेगी"- कैलाश प्रसाद, एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details