बगहा: बिहार के बगहा में एक बोलेरो पलट गई. जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग घायल(Many People Injured in Road Accident in Bagaha) हो गए. पीड़ित परिवार उत्तरप्रदेश के पडरौना से टूटे हुए पैर का इलाज कराकर चनपटिया लौट रहा था तभी एनएच 727 पर चौतरवा के कोर्ट माई स्थान के नजदीक अचानक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो पलट गई. हादसे में चालक समेत एक ही परिवार के छह लोग बुरी तरह घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-सुपौल में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, 32 यात्री जख्मी.. खलासी की मौत
एक ही परिवार के छह लोग घायल: सभी घायलों कोअनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जैसे ही गाड़ी पलटी, वहां मौजूद लोगों ने रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया. सभी लोगों को गाड़ी से निकाल कर दुर्घटना की पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद चौतरवा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों को इलाज का इलाज चल रहा है.
दो लोगों की हालत नाजुक: दुर्घटना में चनपटिया थाना के एकरहिया गांव निवासी 50 वर्षीय रामसुजीत राय और उनकी पत्नी निक्की देवी की गम्भीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया है. वहीं, अन्य घायलों में सुमित राय, प्रमोद राय और रंभा देवी का इलाज अस्पताल में चल रहा है जिनकी स्थिति सामान्य है.