पश्चिम चंपारणः जिले में अपनी तथाकथित पत्नी से मिलने आए युवक की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. मामला नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र का है. जहां शशांक भट्ट नामक युवक अपनी तथाकथित पत्नी से मिलने पहुंचा था.
परिजनों ने की धुनाई
मामला दिउलिया वार्ड नंबर 24 का है. जहां एक युवक अपनी तथाकथित पत्नी से मिलने आया हुआ था. जिसके बाद महिला के पति के और परिजनों ने उसकी धुनाई कर दी. बताया जा रहा है कि 22 साल की अल्का की पहली शादी दिउलिया वार्ड 24 के निवासी अमित कुमार से हो चुकी है. युवती के पहले पति से एक ढाई साल का बच्चा भी है. शशांक भट्ट और अल्का की गोरखपुर से दिल्ली जाने के क्रम में पहचान हुई थी.