बेतिया : बिहार के बेतिया में प्रेमिका की शादी हुई तो उसका आशिक भाई बनकर उसके ससुराल जा पहुंचा. ससुराल पहुंचकर भाई बना आशिक अपनी 'दीदी' के संग रहने की जिद करने लगा. उसकी जिद मानकर लोगों ने उसे उसके कमरे में छोड़ दिया. लेकिन रात में दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर उसे ससुराल वालों ने पकड़ लिया. जब असलियत सामने आई तो आशिक की जमकर धुलाई हुई और उसका सिर मुंडवा दिया गया.
दुल्हन के ससुराल भाई बनकर पहुंचा उसका आशिक, फिर जो हुआ जानकर आप हो जायेंगे हैरान - नौतन प्रखंड
बेतिया में दुल्हन के ससुराल में प्रेमी ने भाई बनकर एंट्री तो कर ली लेकिन भेद खुलते ही लेने के देने पड़ गए. हालांकि इसमें फायदा प्रेमी का ही हुआ और दूल्हा हाथ मलता रह गया. ये कहानी किसी फिल्म का हिस्सा तो नहीं है लेकिन फिल्म से कम भी नहीं है.
Published : Nov 2, 2023, 3:41 PM IST
दुल्हन का आशिक 'भाई' बनकर पहुंचा ससुराल: बताया जा रहा है कि नौतन प्रखंड में दो दिन पहले 30 अक्टूबर को बारात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र पहुंची और प्रेमिका का निकाह हो गया. ये बात प्रेमी को नागवार गुजरी. उसने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए उसका भाई बनकर उसी के ससुराल में पहुंच गया. रात में दोनों के भागने की प्लानिंग थी. लेकिन उससे पहले ही दोनों को लोगों ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया. भेद खुलते ही ससुराल वालों ने आशिक की पिटाई करनी शुरू कर दी. इधर दुल्हन ने अपनी शादी से असहमति जताने लगी.
पंचायत ने दिया ये फैसला: दुल्हन ने फोन करके अपने परिवार वालों को बुला लिया. उनसे अपनी शादी से नाराजगी जताते हुए अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई. दूसरे पक्ष ने भी थोड़ी देर में पंचायत बुला ली. स्टाप पेपर पर सबकुछ लिखकर समझौता है. दोनों ओर से ताने दिए जाने लगे फिर लड़की को उसके आशिक के हवाले कर दिया गया. आशिक अपनी दुल्हन को पाकर खुश तो हुआ, लेकिन गांव वाले परिवार का माखौल उड़ाने लगे. हालांकि कुछ ऐसी भी लोग थे जो दोनों के मिलने पर खुश हुए और ताली बजाकर दोनों कि विदाई की.
फिल्म से कम नहीं है ये कहानी : कुछ गांव वाले कह रहे थे कि लड़की को अपना जीवनसाथी चुनने का हक है. फिलहाल पूरे गांव में आशिक की करतूत और फिर दुल्हन को विदा कराकर ले जाने की चर्चा लोग कर रहे हैं. लड़की अब अपने मायके में है और अपने आशिक के साथ खुश है.