बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की संदिग्ध मौत, मंदिर परिसर में मिला शव, हत्या का आरोप - प्रेमी की संदिग्ध परिस्थिती में मौत

बगहा में प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. घटना वाल्मिकीनगर थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

बगहा में युवक की मौत
बगहा में युवक की मौत

By

Published : Apr 24, 2023, 10:34 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार के बगहा में बेतिया के एक युवक की संदिग्ध परिस्थिती में मौत (Lover Body Found In Suspicious Condition) हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है की युवक अपने प्रेमिका से मिलने आया था. इसी बीच प्रेमिका और उसकी मां ने उसे जहर पिला दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद वाल्मीकीनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Purnea News: दो दिन से लापता युवक का शव नदी से बरामद, पिता ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

संदिग्ध परिस्थित में युवक की मौत: वाल्मीकीनगर थाना के गोनौली गांव में प्रमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि उक्त युवक सुनील मुखिया योगापट्टी थाना के हरपुरवा गांव का रहने वाला है और चार वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. प्रेम प्रसंग के वजह से उसकी पत्नी मायके में रह रही थी. इसी बीच युवक बेतिया से वाल्मीकीनगर के गोनौली गांव में अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका और उसकी मां ने उसकी जहर खिला कर हत्या कर दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: लड़के के चचेरे भाई ने बताया की उन्हें फोन पर लड़के ने ही बताया था कि प्रेमिका और उसके मां ने उसे जहर दे दिया है. जिसके बाद जब वे बगहा पहुंचे तो फिर उसके मोबाइल से किसी अज्ञात ने फोन कर बताया की आपके लड़के की मृत्यु हो गई है और शव गांव के बाहर पड़ा है. इस बात की खबर पुलिस को भी हो गई थी. लिहाजा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

"हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है और उसका शव गोनौली गांव के मंदिर परिसर से मिला है. जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों से आवेदन देने को कहा गया लेकिन अब तक उनकी तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुई है."-विजय राव, वाल्मीकीनगर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details