बेतिया: नरकटियागंज के बैतापुर में घर में आगलगने से 5 जानवर समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. हालांकि इस घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं पीड़ित परिवार ने आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.
यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी: टायर फटने से गड्ढे में पलटी यात्री बस, आधा दर्जन यात्री घायल
4 बकरी और एक गाय जलकर खाक
नरकटियागंज प्रखंड के बैतापुर में सुबह बासुदेव पासवान के घर में अचानक आग लगने से 4 बकरी और एक गाय जलकर खाक हो गई. वहीं दो मवेशियों के पूरी तरह झुलस जाने के कारण स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
प्रशासन से मदद की गुहार
स्थानीय मुखिया अभिजीत दुबे ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए संबंधित अधिकारयों से बात कर हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. इस घटना से पीड़ित का सब कुछ जलकर खाक हो गया है.