बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: जिला के लोजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से दिया इस्तीफा

पश्चिम चंपारण में लोकजनशक्ति पार्टी के प्रखंड स्तरीय पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. लोजपा के प्रदेश स्तरीय नेता ने कहा कि पार्टी अपने उद्देश्य से भटक गई है.

Activists resign from LJP
Activists resign from LJP

By

Published : Nov 24, 2020, 4:53 AM IST

Updated : Nov 24, 2020, 4:58 AM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले के लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तरीय पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता सह सीतामढ़ी जिला के प्रभारी विश्वनाथ प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि पार्टी अपने उद्देश्य से भटक गई है. वह कुछ चंद लोगों के कब्जे में रहकर सिमट गई है. पार्टी की इस गतिविधियों को लेकर हम सभी सामूहिक रूप से इस्तीफा देने के लिए मजबूर हुए हैं.

लोजपा कार्यकर्ताओं का सामूहिक रूप से इस्तीफा

कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
लोजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी में लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म हो गई है. हम लोगों को लगा कि चिराग पासवान के हाथों में कमान आने से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी. लेकिन वे कुछ चाटुकारों के बीच फंसकर रह गए हैं. यही कारण है कि पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं होने के बाद भी वाल्मीकि नगर विधानसभा से महेंद्र भारती को टिकट दे दिया गया. इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है व उनका अपमान हुआ है.

बता दें कि ठीक विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष ने भी इस्तीफा दे दिया था. पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता सह सीतामढ़ी जिला के प्रभारी विश्वनाथ प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि पार्टी से वर्षों से जुड़े होने के कारण दुखी मन से यह फैसला लेना पड़ा है. उन्होंने कहा कि इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को भेज दिया गया है.

Last Updated : Nov 24, 2020, 4:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details