बेतिया:बिहार के बेतिया में शराब तस्कर गिरफ्तार (Liquor Smuggler Arrested in Bettiah) हुआ है. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान बगहा थाना क्षेत्र वाल्मीकिनगर के रहने वाले जयनारायण राम के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वह उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर आ रहा था. होली में शराब को खपाने की योजना थी.
ये भी पढ़ें: बेतिया: विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी जब्त
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी के रास्ते शराब की बड़ी खेप एक कार से मंगलपुर ढाला होते हुए वाल्मीकिनगर की तरफ ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलपुर ढाला के पास से एक कार को रोककर जांच शुरू की. जिसके बाद कार में से 32 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई. पुलिस ने कार को जप्त कर लिया और कारोबारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के रास्ते मंगलपुर होते हुए वाल्मीकिनगर शराब की एक खेप जाने वाली है. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि होली त्यौहार को लेकर शराब माफियाओं भी सक्रिय हो चुके हैं. जिसको लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है ताकि शराब की कोई भी बड़ी खेप बिहार में प्रवेश न कर सके.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP