बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में शराब की बड़ी खेप जब्त, 4 गिरफ्तार

बगहा में पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 30 हजार नकदी सहित कई मोबाइल भी जब्त किया है.

बगहा में शराब की बड़ी खेप
बगहा में शराब की बड़ी खेप

By

Published : Aug 30, 2020, 10:56 PM IST

बगहा: बगहा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शराब तस्करी के अंतरप्रांतीय गिरोह का खुलासा करते हुए शराब की बड़ी खेप के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से एक कार भी जब्त की है.

बताया जा रहा है कि शराब की एक बड़ी खेप एनएच 727 (गोरखपुर- बेतिया) से होकर गुजरने की सूचना एसपी को मिली थी, जिसके बाद पटखौली पुलिस ने सघन जांच अभियान शुरू कर दी. इस दौरान पटखौली थाना पुलिस ने यूपी से बेतिया ले जाए जा रहे विदेशी शराब की एक बड़ी खेप जब्त किया. इस कार्रवाई में चार शराब कारोबारी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. शराब तस्करों के पास से 30 हजार नकदी सहित कई मोबाइल भी बरामद हुआ है.

पेश है रिपोर्ट

शराबबंदी को लेकर प्रशासन सख्त

कारोबारियों के पास से मिले मोबाइल के आधार पर पुलिस शराब के धंधे में शामिल कारोबारियों के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है. बता दें कि आईपीएस किरण कुमार जाधव शराब तस्करी के धंधे को लेकर खुद अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी सीमा नजदीक होने के वजह से प्रशासन शराबबंदी को लेकर काफी सख्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details