बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: मकान पर गिरी आकाशीय बिजली,लाखों का नुकसान

पीड़ित परिवार ने बताया कि सुबह एका-एक बहुत तेज धमाकेदार आवाज हुई. जिससे सारे घर के लोग सहम गए. इसके बाद सारे इलेट्रिक उपकरण काम करना बन्द कर दिए और घर की वायरिंग उखड़ गई.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Sep 15, 2020, 10:57 PM IST

बेतिया: जिले केनरकटियागंज नगर के हरदिया में नथुराय और जगतनारायण के मकान पर सुबह आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे घर वालों में दहशत का माहौल है. वहीं इसके कारण घरों में रखे इन्वर्टर, फ्रिज, बल्ब आदि बिजली उपकरण जल गए है. जिससे हजारों रुपए की नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

लोगों का लगा जमावड़ा
पीड़ित परिवार ने बताया कि सुबह एका-एक बहुत तेज धमाकेदार आवाज हुई. जिससे सारे घर के लोग सहम गए. इसके बाद सारे इलेट्रिक उपकरण काम करना बन्द कर दिए और घर की वायरिंग उखड़ गई. जिसको देखने के लिए आस-पास के लोगों का जमावड़ा लग गया.

प्रशासन से मुवावजे की मांग
पीड़ित परिवार ने कहा कि हजारों रुपए की समानों की क्षति पहुंची है. प्रशासन से मुवावजे की मांग की गई है. वहीं अंचलाधिकारी ने बताया कि इसकी सूचना मिली है, जांचोपरांत जो प्रशासन से बनेगा. वो पीड़ित परिवार वालों को भरपाई करने की कोशिश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details