बगहा:बिहार केबगहा में तेंदुआ प्रजाति के एक फिश कैट का शव बरामद हुआ है. जिले के तिरहुुत नहर में छलांग लगाने के बाद उसकी मौत हो गई. गांव के कुछ बच्चे और किसान ने बताया कि यह तेदूआ प्रजाति का जानवर तेजी से दौड़ता हुआ आया और नहर में छलांग लगा दिया. उसके बाद लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे तब तक उस तेदूएं की प्रजाति वाले जानवर की मौत हो चुकी थी. शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस को सूचना दी. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ साथ वीटीआर के कर्मी पहुंचे. वहां से उस मृत फिश कैट को लेकर वहां से वापस लौट गये.
ये भी पढ़ें-VIDEO : सुपौल में कोसी नदी के किनारे मिला घड़ियाल, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
तिरहुत नहर से फिश कैट का शव बरामद: दरअसल, जिले के तिरहुत गण्डक नहर में डूबने से वयस्क फिशिंग कैट की मौत हो गई. वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने उस जानवर को नहर से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वन विभाग की टीम ने शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं पर्यावरण प्रेमी युवक गजेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और कहा कि वन विभाग की लापरवाही और संसाधनों की कमी के कारण रिहायशी इलाकों में वन्य जीवों के विचरण और भोजन, पानी की तलाश में भटकते रहते है. उसके बाद जंगली जानवर की मौत को लेकर उन्होंने कई सवाल खड़े किये हैं.