बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VTR News : बगहा में फिश कैट का शव बरामद, ग्रामीणों ने नहर से निकाला - ईटीवी भारत बिहार

बगहा जिले के वीटीआर (Vtr In bagaha) से निकले तेंदुए की प्रजाति के जानवर की नहर में कूदने से मौत हो गई. वीटीआर रेंजर ने जानवर के शव को देखकर बताया कि यह जानवर एक फिश कैट है. पढ़ें पूरी खबर...

तेंदुए की प्रजाति
तेंदुए की प्रजाति

By

Published : Jul 8, 2022, 5:20 PM IST

बगहा:बिहार केबगहा में तेंदुआ प्रजाति के एक फिश कैट का शव बरामद हुआ है. जिले के तिरहुुत नहर में छलांग लगाने के बाद उसकी मौत हो गई. गांव के कुछ बच्चे और किसान ने बताया कि यह तेदूआ प्रजाति का जानवर तेजी से दौड़ता हुआ आया और नहर में छलांग लगा दिया. उसके बाद लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे तब तक उस तेदूएं की प्रजाति वाले जानवर की मौत हो चुकी थी. शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस को सूचना दी. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ साथ वीटीआर के कर्मी पहुंचे. वहां से उस मृत फिश कैट को लेकर वहां से वापस लौट गये.

ये भी पढ़ें-VIDEO : सुपौल में कोसी नदी के किनारे मिला घड़ियाल, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

तिरहुत नहर से फिश कैट का शव बरामद: दरअसल, जिले के तिरहुत गण्डक नहर में डूबने से वयस्क फिशिंग कैट की मौत हो गई. वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने उस जानवर को नहर से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वन विभाग की टीम ने शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं पर्यावरण प्रेमी युवक गजेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और कहा कि वन विभाग की लापरवाही और संसाधनों की कमी के कारण रिहायशी इलाकों में वन्य जीवों के विचरण और भोजन, पानी की तलाश में भटकते रहते है. उसके बाद जंगली जानवर की मौत को लेकर उन्होंने कई सवाल खड़े किये हैं.

'इस तेंदुए की मौत पानी में डूबकर हुई है, यह शायद पानी की तलाश में नहर देखकर आया होगा. वहीं पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण डूबने के बाद मौत हो गई.'- गजेन्द्र यादव, ग्रामीण

ये भी पढ़ें-Son Gharial Sanctuary : सोन घड़ियाल अभ्यारण्य में 6 साल बाद आईं खुशियां, दो मादा घड़ियाल ने जन्मे 72 बच्चे

रेंजर सुरेंद्र सिंह ने की पुष्टि: जिले के वीटीआर रेंज की टीम मौके पर पहुंची और बाल्मीकि टाइगर रिजर्व के चिउटाहा रेंजर सुरेंद्र सिंह ने पुष्टि करते हुए इसे वयस्क फिशिंग कैट बताया. वहीं इस मृत जानवर के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद दफनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details