बेतिया: लॉकडाउन के कारण अपना रोजगार खो चुके मजदूरों के लिए मनरेगा संजीवनी का काम कर रहा है. इसके तहत बेरोजगार मजदूरों को अब रोजगार मिलने लगा है. ठकराहा प्रखंड के मलाही टोला में एक किसान के खेत में पोखर खुदाई का कार्य शुरू हो गया है. इसके तहत 15 मजदूरों को काम मिल रहा है.
बेतिया: लॉकडाउन के बाद मिली मजदूरों को राहत, मनरेगा के तहत मिल रहा रोजगार
प्रवासी मजदूरों के साथ स्थानीय मजदूरों के लिए मनरेगा से कई योजनाओं की शुरुआत की है. इसमें विद्यालय की चार दिवारी, पोखर की खुदाई, सौंदीर्यकरण, नालों की सफाई आदि काम शामिल है.
किसान असगर अली ने बताया कि उनके 10 कठ्ठे की जमीन में पोखर की खुदाई शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि खेती के साथ मत्स्य पालन से उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. यही सोच कर किसान ने मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी श्यामदेव प्रसाद से मुलाकात कर पोखर खुदाई की इच्छा जाहिर की थी. वहीं मनरेगा के तहत काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनका रोजगार छिन गया था. इससे उन्हें बहुत परेशानी हो रही थी. लेकिन अब रोजगार मिल जाने से परेशानियां धीरे धीरे दूर हो रही है.
मजदूरों को मिल रहा रोजगार
इस दौरान मनरेगा के पीओ ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के साथ स्थानीय मजदूरों के लिए मनरेगा से कई योजनाओं की शुरुआत की है. इसमें विद्यालय की चार दिवारी, पोखर की खुदाई, सौंदीर्यकरण, नालों की सफाई आदि काम शामिल है. सभी मजदूर मास्क पहन कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम कर रहे हैं.