बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत, एक ही हालत गंभीर - बेतिया की खबर

नरकटियागंज में बारातियों से भरी एक बोलेरो ने दो मजदूरों को ठोकर मार दी थी. जिसमें एक की मौत (Laborer Died in Narkatiaganj) इलाज के दौरान हो गई. दूसरे की हालत गंभीर है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

न

By

Published : Nov 25, 2021, 2:27 PM IST

बेतियाःनरकटियागंज (Narkatiaganj) में बीती रात सड़क दुर्घटना (Road Accident In Bettiah) में घायल दो मजदूरों में एक की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं दूसरे की हालत चिंताजनक है. दोनों मजदूर बुधवार की रात चानकि गांव अपने घर आने के दौरान एक बोलेरो की चपेट में आकर घायल हो गए थे.

इन्हें भी पढ़ेंःपुलिस गाड़ी रोकने के लिए बोनट पर बैठी महिला, बोली- पति से है तनाव... देवर से करनी है शादी

बाताया जाता है कि नरकटियागंज रामनगर मुख्य मार्ग के चानकी गांव (Chanki Village) के पास दो मजदूरों को बारातियों से भरी एक गाड़ी ने ठोकर मारा दी थी. घटना के बाद बोलेरो लेकर चालक फरार हो गया था. इसके बाद घायलों का प्राथमिकी उपचार नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया.

घायलों की स्तिथि नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया था. वहीं बेतिया जाने के दौरान रास्ते में मजदूर संतोष साह की मौत हो गई. दूसरा घायल मजदूर रूना महतो का इलाज बेतिया में चल रहा है. जहां वो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

ये भी पढ़ें:Patna News: जमीन विवाद में मारपीट, महिला समेत आठ घायल

मृतक के भाई ने बताया कि दोनों व्यक्ति मजदूरी करके घर वापस आ रहे थे. इसी क्रम में रास्ते हरसरी से रामनगर की ओर जा रही बारातियों की गाड़ी ने दोनों को ठोकर मार दी. जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृत युवक का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. मामले की जांच पड़ताल जारी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details