बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केबीसी धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार - भारत-नेपाल सीमा

केबीसी लॉटरी के नाम पर लोगों काे चूना लगाने वाले गिरोह के मुखिया को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया. उसका नाम नीरज कुमार है. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

पुलिस गिरफ्त में
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 18, 2021, 12:05 PM IST

पश्चिम चंपारण/ झारसुगुड़ा: कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) लॉटरी धोखाधड़ी के एक मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है. इस धोखाधड़ी में ओडिशा केबेलपहाड़ इलाके के एक दिहाड़ी मजदूर परिवार ने एक लाख रुपये गंवा दिये थे.

इसे भी पढ़ें: दूल्हे को देख दुल्हन बोली- नहीं करनी इससे शादी, Whatsapp पर 'वो' वाली तस्वीर दिखा पक्की हुई थी शादी

झारसुगुड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बिकास दास ने कहा कि झारसुगुड़ा पुलिस की एक विशेष टीम ने आरोपी को भारत-नेपाल सीमा पर एक स्थान से दबोचा. उसका नाम नीरज कुमार बताया जाता है. नीरज बिहार का रहने वाला है. दास ने बताया कि इस धोखाधड़ी से जुड़े अन्य अपराधियों के बारे में भी सूचनाएं एकत्रित की गयी थीं. उन सूचनाओं को पश्चिम चंपारण पुलिस के साथ साझा किया गया था. पश्चिम चंपारण का इस गिरफ्तारी में सहयोग रहा.

इसे भी पढ़ें: 'पर्यटन मानचित्र से बिहार के तमाम जिलों को जोड़ेंगे, चंपारण-सीतामढ़ी के बीच कनेक्शन की भी है तैयारी'

शीघ्र गिरफ्तार होंगे गिरोह के अन्य सदस्य
बिकास दास ने कहा कि धोखाधड़ी के इस गिरोह से कुछ अन्य अपराधी भी जुड़े हुए हैं. लेकिन नीरज इस गिरोह का मुखिया बताया जाता है. उसके साथियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. नीरज को ट्रांजिट रिमांड पर झारसुगुड़ा लाने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details