बगहा: बिहार केवाल्मीकि टाइगर रिजर्ववन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में जंगल सफारी के दौरान बुधवार की शाम पर्यटकों की सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में जंगल सफारी के लिए निकले 6 पर्यटक घायल हो गए. पर्यटकों के साथ वाहन चालक और गाइड को भी चोट लगी है. वैसे सभी का इलाज वाल्मीकिनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है.
तकनीकी खराबी के कारण असंतुलित हुई गाड़ी :मिली जानकारी के मुताबिक जंगल सफारी के क्रम में अंतिम गाड़ी से जंगल भ्रमण से लौटने के क्रम में बरवामाथी क्षेत्र में तकनीकी कारणों से गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस कारण गाड़ी में सवार कोलकाता से आए पर्यटक तीर्थाधर, तपोवृता चक्रवर्ती, मोतिहारी निवासी मयूर ऐश रंजन और उसकी पत्नी सूची कुमारी, गोरखपुर निवासी आदर्श श्रीवास्तव और उनकी पत्नी निहारिका देवी के अलावा वाल्मीकि नगर निवासी बबलू पटेल और गाइड विजय कुमार जख्मी हो गए.