बेतिया: अचानक से सुर्खियों में आये नेपाल के जगरनाथपुर गांव विकास समिति के मुखिया जालिम मियां उर्फ जालिम मुखिया का स्वैब टेस्ट सोमवार को कोरोना परीक्षण के लिये भेजा गया. बीरगंज नेपाल की स्वास्थ्य टीम सीमाई शहर बीरगंज के पावर हाउस चौक स्थित उसके निवास स्थल पर पहुंची और उसके साथ उसके परिवार के 17 अन्य सदस्यों का स्वैब लेकर कोरेना टेस्ट के लिये नेपाल के हैतोड़ा स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है.
बगहा: जालिम मुखिया ने गिरफ्तारी की खबर को बताया अफवाह, जांच के लिये नेपाली चिकित्सकों को दिए ब्लड सैंपल - जालिम मुखिया
नेपाल के परसा के जगरनाथपुर निवासी और ऊंची राजनीतिक रसूख रखने वाले जालिम मुखिया द्वारा भारत में साजिश के तहत लोगों को भेजकर कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगा है.
इस दौरान जालिम मियां ने भारतीय मीडिया में उसकी गिरफ्तारी की खबर को अफवाह बताया. अपने निवास स्थान पर नेपाली मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान जालिम मुखिया ने बताया कि उसके ऊपर लगाए गए तमाम आरोप निराधार हैं. उसने खुद ही स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाया है ताकि वो जांच कर लें. उसने भारतीय मीडिया में चल रही अपनी गिरफ्तारी की खबरों को भी अफवाह मात्र बताया.
भारत में कोरोना संक्रमण फैलाने का लगा है आरोप
नेपाल के परसा के जगरनाथपुर निवासी और ऊंची राजनीतिक रसूख रखने वाले जालिम मुखिया द्वारा भारत में साजिश के तहत लोगों को भेजकर कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगा है. दरअसल, एसएसबी को खुफिया रिपोर्ट मिली थी कि जालिम मियां भारत में सैकड़ो कोरोना संक्रमितों को भेजकर बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलाना चाहता है, तभी से अचानक जालिम मुखिया चर्चा में आया है.