बगहा: बिहार के बगहा में सियार का आतंक देखने को मिल रहा है. भैरोगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में सियार के झुंड ने चारा काटने गए लोगों पर हमला बोल दिया. इस हमले में बच्चों समेत आधा दर्जन किसान घायल हुए हैं. सियार के हमले में एक महिला का जबड़ा टूट गया है, जिसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर किया गया है.
सियार के हमले में टूटी महिला का जबड़ा: गांव के लोग गन्ने के खेत में चारा लाने गए थे, उसी दौरान सियार के झुंड ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने बताया कि प्रेमा देवी का जबड़ा टूट गया हैं, गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जबकि अन्य का ट्रीटमेंट किया जा रहा है.
कई लोगों का अस्पताल में चल रहा है इलाज: इस घटना में भैरोगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी काशी गोसाई के 15 वर्षीय पुत्री संगीता कुमार, प्रदीप गोसाई के 15 वर्षिय पुत्र शिवम कुमार, अवधेश यादव के 14 वर्षीय पुत्री मीनू कुमारी व 13 वर्षीय पुत्री नीलम कुमार आदि का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. घायल शिवम कुमार ने बताया कि सभी लोग चारा लाने के लिए गन्ने के खेत में गए हुऐ थे, तभी सियार के एक झुंड ने हमला कर दिया.