बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: IRCTC ने 1026 जवानों को उपलब्ध कराया भोजन, खाने की सामग्रियों में की गई खानापूर्ति - बेतिया लेटेस्ट न्यूज

नरकटियागंज जंक्शन पर चुनाव स्पेशल ट्रेन में सवार आर्मी जवानों को IRCTC ने भोजन उपलब्ध कराई गई थी. लेकिन खाने के पैकेट में सामग्रियों की उपलब्धता में महज खानापूर्ति की गई थी.

Bettiah
बेतिया

By

Published : Oct 14, 2020, 7:05 PM IST

बेतिया:नरकटियागंज जंक्शन पर आईआरसीटीसी की ओर से मंगलवार को चुनाव स्पेशल ट्रेन में सवार आर्मी जवानों को भोजन उपलब्ध कराई गई. जवानों के लिए बने भोजन के पैकेट में 200 ग्राम चावल, दाल, सब्जी, दो रोटी, हैंड सैनिटाइजर, माउथ फ्रेशनर और पानी उपलब्ध कराना था. जबकि पैकेट में सामग्रियों की उपलब्धता में महज खानापूर्ति की गई.

खाने के पैकेट की सामग्री में कमी
जवानों को पानी में रेल नीर की जगह लोकल पानी दिया गया. जूस की जगह लोकल कंपनी का मैंगो ड्रिंक दिया गया. हालांकि, जवानों ने इसकी शिकायत नहीं की. वह भोजन का पैकेट लेकर अपने-अपने बोगियों में सवार हो गए. वहीं, अधिकारियों ने खाद्य सामग्री की कम मात्रा होने की बात पर कहा कि सोमवार की रात से जवानों के लिए भोजन बनवाया जा रहा है. किसी पैकेट में सामग्री की थोड़ी कमी हो सकती है.

जवानों को उपलब्ध कराया गया भोजन

जवानों और अधिकारियों के लिए भोजन
आईआरसीटीसी के चीफ सुपर वाइजर प्रमोद कुमार ने बताया कि चुनाव स्पेशल ट्रेन गोंडा से दरभंगा जाने वाली थी. विभागीय निर्देश पर जवानों और अधिकारियों के लिए भोजन उपलब्ध कराया गया. उन्होंने बताया कि ट्रेन में कुल 1026 जवानों और अधिकारियों के लिए भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं.

बनाया गया पैकेट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details