बगहाः बिहार के बगहा में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. जिले में अफवाहों पर रोक लगाने के उद्देश्य से अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी गई है. इस दौरान सभी सोशल साइट्स को बैन किया गया है. दरअसल, बगहा में हुए उपद्रव के बाद गृह मुख्यालय ने आदेश ज़ारी किया है. बगहा अनुमंडल क्षेत्र में नेट पर अगले आदेश तक पाबंदी रहेगी.
यह भी पढ़ेंःBagaha Crime: महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी, पुलिस समेत छह लोग घायल
45 लोग गिरफ्तारः इंटरनेट बंद करने का आदेश गृह मुख्यालय ने जारी किया है. डीआईजी जयंतकांत ने बताया कि कुल 45 लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ हीं चार अन्य दोषियों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि बगहा अनुमंडल क्षेत्र में नेट पर अगले आदेश तक पाबंदी रहेगी.
बगहा में इंटरनेट सेवा बंद "इस मामले में कुल 45 लोगों को हिरासत में लिया गया है. चार अन्य दोषियों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. गृह मुख्यालय के आदेश पर इंटरनेट सेवा बंद की गई है. पुलिस लगातार नजर बनाए हुई है."-जयंतकांत, डीआईजी,
इलाके में इंटरनेट बंदः बता दें कि 24 की रात 8 बजे तक इंटरनेट बंद रहने की संभावना है. महावीरी झंडा जुलूस के वक्त मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की अफवाह के कारण दो पक्षों में झड़प हुई थी. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. दूसरी तरफ डीएम दिनेश रॉय व डीआईजी जयंतकांत लगातार इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
सोमवार को भी धक्का मुक्कीः सोमवार को भी कुछ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की की गई है. एक अखबार के पत्रकार का मोबाइल छीन लिया गया. इस मामले में डीएम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. बता दें कि झड़प के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया है. जिला प्रशासन लगातार इलाके का दौरा कर रही है.