बेतियाःनए साल के मौके पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व भ्रमण पर आने वाले सैलानियों को एक तोहफा मिला है. वाल्मीकि नगर के कोतरहा में पहला थ्री स्टार इको फ्रेंडली रॉयल वाल्मीकि रिसॉर्ट खोला गया है. इसका उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवड़े ने किया. रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए बहुत सारी सुविधाएं मौजूद हैं. वहीं, इसके खुलने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
'पर्यटकों की संख्या में होगा इजाफा'
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि 'वाल्मीकि नगर को बिहार का कश्मीर कहा जाता है'. ऐसे में सभी सुविधाओं से लैस रिसॉर्ट के खुलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही पर्यटकों को बेहतर सुविधा भी मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि वह रिजर्व में जंगल सफारी शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे. इसके लिए जो भी जरूरत होगी प्रशासन पूरी तरह से सहयोग करेगा.