पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले के मुख्य हाईवे पर ट्रक चालक नियमों को ताक पर रखकर सड़क किनारे ट्रकों की एक लंबी कतार लगाए हुए हैं. ऐसे में छोटी सी गलती एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकती है. वहीं, पुलिस प्रशासन पूरी तरह मौन दिखाई दे रहा है. हाईवे पर ट्रकों की लंबी कतार की वजह से आए दिन हादसे भी होते रहते हैं.
ट्रक चालकों की मनमानी के आगे प्रशासन की एक नहीं चल रही है. छोटी सी गलती करने वालों पर चालान काट कर पर्ची थामने वाली ट्रैफिक पुलिस भी इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रही है. सड़क के किनारे गलत ढंग ट्रक के अतिक्रमण को हटाने के लिए किसी प्रकार का प्रयास नहीं किया जा रहा है. सर्विस लेन पर ट्रकों की लंबी कतार लगी हुई है.
'ट्रक मालिक करते हैं गुंडागर्दी'
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक और उनके मालिकों की गुंडागर्दी सरेआम नजर आ रही है. जब सड़क के किनारे खड़े हुए ट्रक चालक से ट्रक हटाने के लिए कहा जाता है तो वह उनसे गाली-गलौज और मारपीट करने के लिए उतारू हो जाते हैं.
बेतिया से जितेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि दुकान के सामने खड़े ट्रकों के कारण उनकी दुकानदारी भी चौपट हो रही है. हमने जिला प्रशासन से लेकर परिवहन विभाग तक को शिकायत की है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
इससे पहले हो चुकी है कार्रवाई
कुछ महीने पहले जिला प्रशासन ने सड़क के किनारे खड़े ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की थी. कार्रवाई के बाद ट्रकों का अतिक्रमण कुछ दिन तक साफ रहा. लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते एक बार फिर ट्रक चालक मनमानी पर उतर आए हैं.