बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण: गंडक नदी में अवैध खनन जारी, प्रशासन ने साधी चुप्पी

पश्चिमी चंपारण के बगहा में गंडक नदी में खनन माफिया लगातार अवैध बालू का खनन करवा रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद भी प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं. .

बालू ले जाते ट्रैक्टर
बालू ले जाते ट्रैक्टर

By

Published : Jan 20, 2021, 11:58 AM IST

पश्चिमी चंपारण: जिले के बगहा में गंडक नदी में लगातार बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. खनन माफिया गंडक नदी में सुबह से बालू लादने के लिए ट्रैक्टर भेज देते हैं. और नदी से बालू निकाल बिहार और यूपी में सप्लाई करते हैं. आरोप है कि शिकायत के बावजूद प्रशासन चुप्पी साधे हुए है.

बालू ले जाते ट्रैक्टर

अवैध खनन लगातार जारी
जानकारी के अनुसार बिहार और यूपी सीमा पिपरासी प्रखंड पर पिपरा-पिपरासी तटबंध के समीप गंडक नदी में लगातार अवैध खनन जारी है. सुबह से ही खनन माफिया ट्रैक्टर से बालू निकलवाते हैं और उसे बिहार और यूपी में बिकवा रहे हैं. खनन माफिया सुबह से लेकर शाम तक हजारों ट्रैक्टर बालू निकलवा रहे हैं. जिससे सरकार का लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ें-अवैध खनन पर SP-SDPO ने संयुक्त रूप से मारा छापा


चुप्पी साधे है प्रशासन
अवैध खनन की शिकायत कई बार स्थानीय लोग कर चुके हैं लेकिन खनन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन कोई एक्शन नही ले रहा है. वहीं अवैध खनन को लेकर चर्चा है कि इतने बड़े पैमाने पर बालू खनन बिना प्रशासन की मिलीभगत से सम्भव नही है.

पिपरा-पिपरासी तटबंध पर हो सकता है खतरा

बालू ले जाते ट्रैक्टर
बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन पिपरासी थाना और अंचल कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर हो रहा है. वह भी ऐसे इलाके में जहां प्रत्येक वर्ष बाढ़ की विभीषिका देखने को मिलती है. पिछले बरसात में इसी इलाके के सेमरा लबेदहा में बांध भी टूटा था, जिससे भयानक बाढ़ आयी थी. भविष्य में पिपरा-पिपरासी तटबंध के निकट बड़े पैमाने पर खनन से तटबंध पर भी खतरा मंडराने की आशंका बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details