बेतिया: जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र की घोघा गांव में पति-पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद दोनों की हालत खराब हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उन्हें बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
बेतिया में परिवारिक कलह में पति-पत्नी ने खाया जहर, पति की हालत नाजुक - घोघा गांव
घोघा गांव में एक पति पत्नी ने परिवारिक कलह में आत्महत्या करने की कोशिश की है. बताया जाता है कि विवाद का कारण युवक की दो शादी है. फिलहाल अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.
'विवाद का कारण मुन्ना राम की दो शादी'
बताया जाता है कि युवक मुन्ना राम ने दो शादी की थी. उनकी एक पत्नी गोपालपुर थाना अंतर्गत घोघा गांव में रहती थी. वहीं, दूसरी पत्नी उनके साथ बाहर रहती थी. मुन्ना राम 4 दिन पहले अपनी दूसरी पत्नी के साथ गांव आया हुआ था. युवक मुन्ना राम के पिता ने बताया कि देर रात दोनों ने आपस में झगड़ा कर जहर खा लिया.
'जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश'
पड़ोसी की मानें तो दो शादी मुन्ना के घर में कलह का कारण बना. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ और दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बेतिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति चिंताजनक बताई है.