बिहार

bihar

By

Published : Oct 21, 2021, 7:29 PM IST

ETV Bharat / state

कार से 165 लीटर विदेशी शराब बरामद, पुलिस को देखकर नदी में कूदे धंधेबाज

बेतिया (Bettiah) में पुलिस ने एक कार से 165 लीटर विदेशी शराब बरामद (Foreign Liquor Sseized) की है. हालांकि पुलिस को देखकर दोनों धंधेबाज नदी में कूदकर भाग गए. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है.

बेतिया
बेतिया

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) में पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर बेतिया (Bettiah) पुलिस ने नौतन थाना (Nautan Thana) क्षेत्र के बैकुंठवा से एक सेंट्रो कार से 165 लीटर विदेशी शराब बरामद (Foreign Liquor Sseized) की है. हालांकि इस दौरान दोनों धंधेबाज फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: बेतिया में पंचायत चुनाव में शराब का नहीं हो सकेगा खेल, पकड़े जाने पर सीधे जेल

बताया जा रहा नौतन थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सेंट्रो कार में भारी मात्रा में शराब कारोबारी शराब लेकर जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद नौतन थाना की पुलिस हरकत में आई और धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के लिए नगदीपटेरावा गांव के पास घेराबंदी कर दी.

वहीं, पुलिस की घेराबंदी देखकर शराब कारोबारी नदी में कूदकर फरार हो गए. पुलिस ने जब कार की तलाशी की तो 19 कार्टन विदेशी शराब मिली है. पुलिस ने शराब सहित सेंट्रो कार को जब्त कर लिया है. शराब की कीमत एक लाख से भी ज्यादा की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: हाजत में बंद शराब कारोबारियों को 25 हजार लेकर पुलिसकर्मी ने भगाया, आरोपी ने खुद किया खुलासा

इस बारे में नौतन थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि धंधेबाजों में बैकुंठवा निवासी सुरेन्द्र यादव का बेटा नीतीश यादव और हरिनारायण प्रसाद का बेटा झुन्ना प्रसाद शामिल है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

थानाध्यक्ष ने कहा कि हम तमाम पहलुओं की छानबीन कर रहे हैं, आखिर सख्ती के बाद भी कैसे ये लोग शराब लेकर अंदर तक दाखिल हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम यह भी पता लगा रहे हैं कि कहीं पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) में तो शराब को खपाने की योजना नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details