बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: जमीन विवाद में देवर ने भाभी पर फेंका खौलता पानी - Bagaha Subdivision Hospital

जिले के भैरोगंज में जमीन विवाद में एक महिला पर खौलता पानी फेंकने का मामला सामने आया है. घायल महिला का इलाज बगहा अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत खतरे से बाहर है.

बगहा
बगहा

By

Published : May 24, 2021, 1:00 PM IST

बेतिया:जिले के भैरोगंज गांव में जमीन विवाद को लेकर देवर ने अपनी भाभी पर खौलता पानी उड़ेल दिया. जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई. आनन-फानन में उसे अनुमंडल अस्पतालमें भर्ती कराया गया.

बताया जाता है कि भौरोगंज बाजार गांव में दो भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि भोजन पकाने के लिए रखा गर्म पानी ही देवर ने महिला के शरीर पर उड़ेल दिया. महिला की चीख सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे. उसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जानने पहुंची थीं कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी, कुर्सी के लिए डॉक्टर से उलझ पड़ीं

खतरे से बाहर है महिला
जख्मी महिला का इलाज कर रहे डॉ. विजय कुमार ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है. बता दें कि महिला का हाथ, कन्धा और पीठ बुरी तरह से झुलस गया है. झुलसी महिला की पहचान भैरोगंज गांव के सुभान अंसारी की 50 वर्षीय पत्नी मैमूल नेशा के रूप में हुई. महिला के पति के मुताबिक उसके भाई जमीन विवाद को लेकर मारपीट करते हैं.

देखें रिपोर्ट

पुलिस मामले के छानबीन में जुटी
भैरोगंज थाना प्रभारी लालबाबू कुमार ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी मिली है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जाएगी. दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों के बीच सम्पति और जमीन का विवाद है. जांच कर मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मांझी का तंज- 'वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है, तो डेथ सर्टिफिकेट पर भी लगाएं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details